Kundali Milan – Match Making

वैवाहिक पक्षकारों की कृष्णामूर्ति पद्धति एवं पाराशर पद्धति दोनों के माध्यम से मंगल दोष, ग्रह मिलान, जन्मकुंडली मिलान आदि किया जाता है। कुंडली मिलान के अतिरिक्त दोनों वैवाहिक पक्षकारों के ग्रह मिलान, लग्न कुंडली, चंद्र कुंडली एवं शुक्र कुंडली तीनों के माध्यम से परिहार आदि देखते हुए सुक्ष्म गुण मिलान किया जाता है।

Kundali Milan – Match Making

When the marital happiness is good, a person’s life is happy and progressive but it’s depends on good match making of both partner through lagna, Venus and chandra kundali.

Dr.Lata Shrimali has done her Ph.D.from Rajasthan university in a comperitive study of Parashara system and Krishnamurti system on about 1,000 horoscopes on the seventh house,Marriage,Love marriage and on match making (Gun Milan) etc. She has a expertization in match making and matches the horoscopes by both Parashara and Krishnamurti methods of astrology. Thus Dr. Lata Shrimali gives best results to the customer with her many more horoscopes reading experiences in astrology.

भारतीय संस्कृति में सुखी वैवाहिक जीवन के लिए विवाह से पूर्व कुंडली मिलान किया जाता है। वैवाहिक पक्षकारों की कृष्णामूर्ति पद्धति एवं पाराशर पद्धति दोनों के माध्यम से मंगल दोष, ग्रह मिलान, जन्मकुंडली मिलान आदि किया जाता है। कुंडली मिलान के अतिरिक्त दोनों वैवाहिक पक्षकारों के ग्रह मिलान, लग्न कुंडली, चंद्र कुंडली एवं शुक्र कुंडली तीनों के माध्यम से परिहार आदि देखते हुए सुक्ष्म गुण मिलान किया जाता है। कृष्णामूर्ति पद्धति एवं पाराशर पद्धति दोनों पद्धतियों के माध्यम से वैवाहिक पक्षकारों की जन्मकुंडली मिलान करने के कारण गुण मिलान अधिक सही एवं सटीक होता है।