Love and Relationship
डॉ लता श्रीमाली ने जन्मकुंडली के अति महत्वपूर्ण भाव सप्तम भाव प्रेम विवाह, सुखी विवाह आदि पर लगभग 1,000 कुंडलियों पर पाराशर पद्धति एवं कृष्णामूर्ति पद्धति का तुलनात्मक अध्ययन एवं अनुसंधान कर शास्त्रोक्त उपायों द्वारा सुखी वैवाहिक जीवन प्रदान करने में पीएचडी कर विशेषता हासिल की है। प्रेम संबंध, प्रेम विवाह, सुखी विवाह से संबंधित प्रश्नों का पाराशर एवं कृष्णामूर्ति दोनों पद्धतियों द्वारा विश्लेषण कर भविष्यवाणी की जाती है एवं समस्याओं का समाधान किया जाता है।
Love and Relationship
In the changing marital conditions in the present time, love marriage, inter-caste marriage, divorce, live in relationship, unhappy married life etc. are increasing in the society. Krishnamurti method expert Dr. Lata Shrimali did PhD in providing a happy married life by scriptural measures by doing comparative study and research of Parashara method and Krishnamurti method on about 1,000 horoscopes on the most important house of birth chart, seventh house love marriage, happy marriage etc.you may ask Questions related to love relationship, love marriage, happy marriage and may get true predictions by both Parashar and Krishnamurti methods of astrology.
पति पत्नी, प्रेमी प्रेमिका के मध्य कैसे एवं कब तक संबंध रहेगा एवं एक मित्र का दूसरे मित्र के साथ कैसा संबंध रहेगा यह दोनों पक्षकारों की राशि मैत्री एवं कुंडली मिलान द्वारा निर्धारित किया जाता है।
वर्तमान समय में बदलती हुई वैवाहिक स्थितियों में प्रेम विवाह,अंतरजातीय विवाह, विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशनशिप, दुखी वैवाहिक जीवन आदि समाज में बढ़ते जा रहे हैं। इन्हीं विषयों पर कृष्णामूर्ति पद्धति विशेषज्ञ डॉ लता श्रीमाली ने जन्मकुंडली के अति महत्वपूर्ण भाव सप्तम भाव प्रेम विवाह, सुखी विवाह आदि पर लगभग 1,000 कुंडलियों पर पाराशर पद्धति एवं कृष्णामूर्ति पद्धति का तुलनात्मक अध्ययन एवं अनुसंधान कर शास्त्रोक्त उपायों द्वारा सुखी वैवाहिक जीवन प्रदान करने में पीएचडी कर विशेषता हासिल की है। प्रेम संबंध, प्रेम विवाह, सुखी विवाह से संबंधित प्रश्नों का पाराशर एवं कृष्णामूर्ति दोनों पद्धतियों द्वारा विश्लेषण कर भविष्यवाणी की जाती है एवं समस्याओं का समाधान किया जाता है।